10th pass jobs in Air India Airport Service Limited
10वीं पास के लिए बेहतरीन मौका, 142 पदों पर भर्ती का सुनहरा अवसर (AIASL)
क्या आप 10वीं पास हैं ? और अच्छी नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपको 142 पदों पर ये अवसर एक प्रसिद्ध संस्था प्रदान कर रही है। तो आइये जानते है वो कौन-सी संस्था है जो आपको ये अवसर प्रदान कर रही है और आवेदन करें करें...
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) ने अपनी वेबसाइट (aiasl.in) पर 142 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें कई पदों पर भर्ती का अफसर प्रदान किया जा रहा है। पदों का विवरण निम्न प्रकार है-
पद
1. हैंडी मैन
इस पद के लिए मैन(पुरुष) 112 लोगों कि अवश्यकता है। इसके अन्तर्गत प्लम्बिंग, इलेक्ट्रिकल वस्तुओं को ठीक करना और फर्नीचर आदि से जुड़े कार्य आते हैं।
2. यूटिलिटी एजेंट्स
इस पद के लिए 30 लोगों कि आवश्यकता है। इनका कार्य अलग-अलग सुविधाओं कि देखभाल करना होता है, जैसे - ग्राहकों और सहकर्मियों कि मदद करना, मशीनों का रख-रखाव करना व क्लीनिंग आदि।सैलेरी (Salary)
हैंडी मैन : ₹22,530 प्रति माहयूटिलिटी एजेंट्स : ₹24,960 प्रति माह
चयन प्रक्रिया
इसमें चयन शार्टलिस्टिंग के द्वारा किया जाएगा,जो उम्मीदवार कार्य में अच्छा होगा उसे अगले चरण में भेजा जाएगा।अनिवार्य योग्यताएं (Eligibility criteria)
10वीं पास होना दोनों ही पदों के लिए अनिवार्य है और उम्र 28 साल या 28 साल से कम होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के लिए उम्र में थोड़ी छूट है। पद के अनुसार अन्य अनिवार्य योग्यताएं निम्न प्रकार से हैं-1. हैंडी मैन (पुरुष) :
अग्रेंजी समझने के साथ-साथ हिंदी भाषा का ज्ञान
2. यूटिलिटी एजेंट्स :
भारी वाहन चलाने का लाइसेंस होना चाहिए
आवेदन शुल्क (Application fees)
SC,ST और एक्स सर्विसमैन के लिए आवेदन मुफ्त है व सामान्य वर्ग को ₹500 देने होंगे।आवेदन कैसे करें (How to apply)
आवेदन करने के लिए नीचे लिखें स्टेप्स करें-
1. एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIASL) कि वेबसाइट aiasl.in पर जाएं।
2. अब इस वेबसाइट पर सबसे नीचे जाकर कैरियर (Career) पर क्लिक करें।
3. यहाँ अलग पदों के लिए आवेदन करने कि लिस्ट खुल जाएगी, अब आपको ''Advertisement for recruitment excercise for Kolkata airport, AI Airport services limited'' के नीचे लिखें ''Apply now'' के सामने ''Click here'' पर क्लिक करना है। ( जैसा नीचे photo में दिख रहा है)
4.अब फॉर्म में सारी जानकारी भर कर जमा कर दीजिए। (आवेदन शुल्क SC, ST और एक्स सर्विसमैन को नहीं देना है,अधिक जानकरी के लिए AIASL कि आधिकारिक वेबसाइट aiasl.in पर जाएं। )
Last date of form filling (फॉर्म भरने कि अन्तिम तारीख) : 31st October 2024
आधिकारिक वेबसाइट का लिंक (Link of official website) : https://www.aiasl.in/
सरकारी और प्राइवेट जॉब्स में भर्ती से जुड़ी हर तरह कि अपडेट्स और interview के लिए तैयारी से जुड़ी सभी तरह जानकारियों के लिए हमसे जुड़ें।
हमारा Whatsapp चैनल ज्वाइन करें (Click on join button) JOIN
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें